(दुर्ग) शराब पिलाने वाले सात होटल-ढाबा संचालकों पर कार्यवाही

  • 15-Oct-25 01:17 AM

दुर्ग, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की थाना पाटन पुलिस ने अभियानाक तहत पाटन क्षेत्र में संचालित होटल-ढाबों में दबिश दी था अवैध रूप से शराब पिलाते मिलने पर सात होटल-ढाबा संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही  की गयी।
बता दें कि जिले में आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब का विक्रय करने/अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध दिनांक 14.10.2025 को अभियान चलाया गया। थाना पाटन क्षेत्र में संचालित होटल ढाबा में इसके संचालकों व्दारा अवैध रूप से अपने होटल ढाबा में लोगों को शराब का सेवन कराएं जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम व्दारा दबिश दिया जाकर 07 होटल/ ढाबा संचालकों व्दारा अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जाना पाए जाने पर इनके विरूद्ध थाना पाटन में आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा ।
मामले में पुलिस ने दिनेश मण्डेश 34 वर्ष, वार्ड-09 पाटन, रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा, पाटन,  देवेन्द्र यादव, 21 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन,
ईश्वरी पटेल 42 वर्ष, महावीर चौक, पाटन, करन पटेल 26 वर्ष, महावीर चौक, पाटन, मोहन साहू 36 वर्ष, महादेव घाट, अमलेश्वर तथा शेख जाहिद 42 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन पर कार्यवाही की है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment