(दुर्ग) शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

  • 08-Apr-25 02:13 AM

दुर्ग, 08 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के भिलाई की एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ  धारा  376(2)(एन) भादवि. 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने ग्राम गिधवा बेमेतरा निवासी जयेश पटेल पिता अशोक पटेल पर शादी का प्रलोभन देकर दिनांक 30.08.2021 से 20.09.2024 तक कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया की  लिखित शिकायत पत्र पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध धारा  376(2)(एन) भादवि. 69 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया जिसमे प्रकरण महिला संबंधी अपराध का होना पाये जाने से घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.)  के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने के संबंध मे  दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस को प्रकरण मे संलिप्त आरोपी जयेश पटेल के अपने गृह ग्राम गिधवा जिला बेमेतरा मे होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना भिलाई नगर से टीम रवाना कर आरोपी जयेश पटेल पिता अशोक पटेल को उनके निवास से हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment