(दुर्ग) शिवनाथ नदी में डूबे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने 43 किमी सर्च ऑपरेशन के बाद किया बरामद

  • 26-Sep-25 06:02 AM


दुर्ग, 26 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के थाना नंदनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरसनारा स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना कंट्रोल रूम दुर्ग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीआरएफ दुर्ग की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुँचते ही एसडीआरएफ जवानों ने गहराई में डाइविंग (डीप ड्राइविंग) कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। प्रारंभिक प्रयासों के बाद शव की तलाश को और व्यापक बनाते हुए टीम को दो भागों में विभाजित किया गया। यह टीमें ग्राम अरसनारा, सगनी, धमधा, बिरोदा होते हुए परपोडा (जिला बेमेतरा) तक लगभग 43 किलोमीटर लंबी नदी में वृहद सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार एसडीआरएफ की टीम ने डूबे व्यक्ति के शव को खोज निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पहचान अनील बंसल, उम्र 48 वर्ष, निवासी कादंबरी नगर, धमधा रोड, दुर्ग के रूप में हुई है। इस कठिन ऑपरेशन में एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने उल्लेखनीय समर्पण और दक्षता का प्रदर्शन किया, जिससे पीडि़त परिवार को राहत मिली और प्रशासनिक कार्यवाही समय पर पूरी हो सकी। जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह द्वारा टीम के प्रयासों की सराहना की गई।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment