(दुर्ग) शौक पूरा करने चोरी किया बुलेट,पकड़ा गया डिलीव्हरी ब्वॉय

  • 21-Oct-24 03:09 AM

0 भिलाई तीन पुलिस की कार्यवाही
दुर्ग, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की भिलाई तीन पुलिस ने बुलेट वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से चोरी की बुलेट वाहन बरामद किया है। वाहन चोर एक डिलीव्हरी ब्वॉय निकला जिसने अपना शौक पूरा करने के लिए बुलेट वाहन की चोरी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.10.2024 को लुमानंद नेताम निवासी आदर्श नगर बीएमवाय चरोदा ने भिलाई तीन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 13.10.2024 को उसकी बुलेट कमांक सीजी 04 एम.ई. 1676 को उसके घर के अंदर पोर्च में खड़ी कर मेनगेट में ताला लगाकर खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पुरानी मिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर एक संदेही व्यक्ति की पहचान कार्यवाही कर पतासाजी करने पर आदर्श नगर चरोदा का ही रहने वाला विशाल पाल उर्फ मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ईधर-उधर की बाते कर पुलिस को गुमराह कर रहा था जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पूर्व में डिलवरी ब्वॉय का काम करना बताया जिसके पास मोटर सायकल नहीं होने पर उसके दोस्तों के द्वारा तुम्हारे पास एक अच्छा सा मोटर सायकल नही है और तुम पर बुलेट में अच्छा दिखते हो कहने पर इस बात से प्रेरित होकर आरोपी के द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी करने का मन बनाया। वाहन मालिक ने पुलिस को बताया था कि उसका चोरी गया मोटर सायकल की चाबी कहीं गुम हो गई थी। जो कि अरोपी को उसके घर के गेट के समाने पड़ा मिला था और मोटर सायकल को चोरी करने के लिये घर के सबसे पहले गेट पर लगे ताला को आरी से काटकर गेट खोलकर मोटर सायकल को चोरी कर ले जाना एवं घटना में प्रयुक्त आरी और टूटा हुआ ताला को थोड़ी दूर जाकर फेंक देना बताया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का आरी, टूटा हुआ ताला, मोबाईल एवं चोरी गई मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
अप.क्र. 425/2024 थारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस आरोपी विशाल पाल उर्फ मोनू पिता लल्लु पाल उम्र 22 साल निवासी आदर्श नगर गंगोत्री स्कूल के पास चरोदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment