(दुर्ग) श्रीराम कथा के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण बैठक 15 को

  • 12-Jul-25 01:26 AM

दुर्ग, 12 जुलाई (आरएनएस)। श्रीराम कथा के आयोजन हेतु, केंद्रीय कार्यकारिणी (कोर कमेटी) का गठन, योजना समिति का गठन ,कार्यक्रम की रूपरेखा,तैयारियों पर चर्चा,वर्तमान तक की तैयारियों की समीक्षा,आदि हेतु अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक 15 जुलाई 2025 को सांस्कृतिक भवन, रावण भाठा जामुल में सायं 6:30 बजे से आयोजित की गई है।
बता दें कि श्रीराम कथा का वाचन श्री रामलला जन्मभूमि अयोध्या धाम के कथावाचक- पूज्यपाद श्रीधाममठाधीश्वर रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज के द्वारा किया जाएगा।  
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment