
(दुर्ग) सघन वाहन चेंकिग में भारी मात्रा में चादर भरी हुई कंटेनर जप्त
- 29-Oct-23 03:11 AM
- 0
- 0
0 एसएसटी एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पूर्ण जिला, एसएसटी टीम एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था उसी क्रम में एसएसटी टीम दुर्ग शहर 64 एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा के सामने दिनांक 29/10/2023 को वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान वाहन ट्रक (कंटेनर) के क्क 78 ष्ठहृ 0951 में भारी मात्रा में चादरों से भरी हुई थी जिसके संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई बिल पेश नहीं करने पर एसएसटी टीम एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के द्वारा लगभग 15 लाख की मशरूका को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम के लीनेन्द्र कुमार वर्मा (प्रोफेसर), देवेन्द्र मोहन (कृषि विस्तार अधिकारी), प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह एवं कैमरा मेन शुभम वैष्णव चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चन्द्राकर जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू आर 969 वसीम खान, आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...