(दुर्ग) सुराना महाविद्यालय में -1अंजोर मिशन 2047 पर एक दिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन

  • 24-Sep-25 06:01 AM


दुर्ग, 24 सितम्बर (आरएनएस)। सुराना महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार 'अंजोर मिशन 2047Ó का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षण समिति दुर्ग के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी तथा मुख्य वक्ता के रूप में सीएसपीडीसीएल के मुख्य अभियंता संजय खंडेवाला उपस्थित रहे।
सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा, पावर प्लांट्स की कार्यप्रणाली, सोलर एनर्जी की उपयोगिता और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार की ऊर्जा संबंधी विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
मुख्य वक्ता संजय खंडेवाला ने छात्राओं को ऊर्जा क्षेत्र में करियर संभावनाओं एवं तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सस्टेनेबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी मिशन का कितना अधिक महत्व होगा। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों से उन्हें नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है, और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाने चाहिए।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment