
(दुर्ग) हत्या की अनसुलझी गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
- 25-Sep-25 02:29 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 25 सितम्बर (आरएनएस)। दुर्ग जिले के टेमरी गांव में बीते दिनों 20 सितंबर को अज्ञात महिला की पत्थर से कुचल दी गई थी। नाले के किनारे शव मिलने के बाद नगपुरा चौकी में मर्ग कायम कर जांच शुरू किया था। जिसमें इस अनसुलझी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।
जिसमें महिला के शिनाख्त के दौरान शव की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगडे पिता हरीशचंद ग्राम दादर जो वर्तमान में पोटिया चौक दुर्ग के में रहती थी। 19 सितंबर की रात 8 बजे मकान मालिक को खाना खाने जा रही हूं कहकर घर से निकली थी। लेकिन दूसरे दिन उसकी लाश ग्राम टेमरी में मिली थी। दरअसल जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका गंगोत्री सरकारी नौकरी दिलाने वाले ठगों से मीडियेटर के रूप में दो व्यक्तियों के संपर्क में थी। उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से किस्तों में गंगोत्री पैसे देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नही लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किया। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया हो और नौकरी नहीं लगा रहे हो तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20 सितंबर को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा। लेकिन गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20 सितंबर को साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी। इससे आरोपी डर गया और अपने साथी जालबांधा निवासी निर्भय जांगड़े को गंगोत्री की हत्या के लिये एक लाख की रकम देकर तैयार किया। पैसे निर्भय के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने विडीयो कॉल में बात कर हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था। योजना के मुताबिक 19 को आरोपी ने गंगोत्री जांगड़े को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट तथा चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर हत्या कर दी। मृतिका का जेवर और मोबाईल रखकर दोनो आरोपी बाईक से कातुल बोर्ड आ गये और अपनी बाइक एक नाबालिक बालक एवं जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया। तथा निर्भय ने मृतिका के मोबाईल मनीश बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गये थे। मामलें में आरोपी निर्भय जांगड़े उम्र 19 साल, जालबांधा, मनीष बंजारे उम्र 19 साल, आशा नगर, जयदीप साहू उम्र 19 साल पता बटालियन क्वार्टर कातुलबोड़, पवन कुमार सिंह उम्र 18 साल तातापानी ब्लॉक कातुल बोर्ड, हेमलता बंजारे उम्र 38 साल पता कातुल बोर्ड एवं विधि से संघर्षरत बालक को आज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियो की तलाश पुलिस कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...