
(दुर्ग) हाईवे पेट्रोलिंग ४ के कर्मचारियो द्वारा कुम्हारी पावर ग्रिड के पास गिरे घायल व्यक्ति को तत्काल हास्पिटल पहुंचाया
- 17-Jul-25 03:29 AM
- 0
- 0
० नेशनल हाईवे में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार सडक दुर्घटना में घायल होने वाले ७६ व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी हास्पिटल पहुचाया गया है।
० इसी प्रकार १५ गंभीर मरीजो को उपचार हेतु ग्रीन कोरिडोर बनाकर रायपुर हास्पिटल तक पंहुचाया गया।
दुर्ग, १७ जुलाई (आरएनएस)। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने ०४ हाईवे पेट्रोलिंग तैनात किये गये है जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने का कार्य कर रही है। कल दिनांक १६.०७.२०२५ को दुर्ग से रायपुर मार्ग में एक स्कूटी चालक वाहन क्रं सीजी ०७ सीक्यू ०२७७ रायपुर की ओर जाते समय कुम्हारी पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। हाईवे पेट्रोलिंग को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु नजदीकी हास्पिटल पहुंचाया गया इसी प्रकार यातायात के ०४ हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान कुम्हारी से लेकर अंजोरा बाई तक इस वर्ष कुल-७६ ऐसे व्यक्ति जो सडक दुर्घटना में घायल या साधारण चोट आने पर प्राथमिक उपचार देकर सभी को नजदीकी हास्पिटल पहुंचाया गया है हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा हाईवे की व्यवस्था सुगम एवं सुरक्षित रहे इस हेतु सभी अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर सडक में वाहन खडे पाये जाने पर हटाने का कार्य एवं मवेशी के गले में रेडियम पट्टी लगाकर सडक से हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पेट्रोलिंग के कर्मचारियों द्वारा सडक पर कोई वाहन खराब हो जाने पर वाहन के पीछे स्टापर लगाने का कार्य एवं चालक से वाहन के पीछे लगे रेडियम को गीले कपडे से साफ कराने का कार्य निरंतर कर रही है। हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा इस वर्ष १५ गंभीर मरीज के परिजनों द्वारा यातायात पुलिस से सहायता मांगने पर तत्काल ग्रीन कारिडोर बनाकर मरीज को उपचार हेतु हायर सेन्टर पहुंचाया गया।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...