(दुर्ग) हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने ली जिम्मेदारी
- 08-Jul-25 06:12 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है और कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट के होमपेज पर पाकिस्तान से जुड़े पोस्टर, आपत्तिजनक शब्द और धमकियां पोस्ट कर दीं। इस साइबर हमले की जिम्मेदारी नामक पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ने ली है। घटना की जानकारी मिलते ही वेबसाइट का सर्वर तुरंत बंद कर दिया गया और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से साइट को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वेबसाइट के डाटा को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी हैकर्स ने किसी सरकारी वेबसाइट को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी कई बार भारत की सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर इस तरह की हरकतें की गई हैं। हालांकि इस बार भी समय रहते सर्वर को बंद कर लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...