(दुर्ग) हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत

  • 14-Nov-24 06:16 AM


दुर्ग, 14 नवम्बर (आरएनएस)। राधा कृष्णा मंदिर छावनी निवासी वंदना वैष्णव (32 वर्ष) की करुणा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। महिला 8 माह की गर्भवती थी और रूटीन चेकअप कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है, और परिजनों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाया है।
बता दें कि वंदना वैष्णव 11 साल बाद गर्भवती हुई थीं और चेकअप के लिए करुणा हॉस्पिटल आई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्चे दानी का मुंह खुल चुका है, जिसके बाद ऑपरेशन की जरूरत पड़ी। ऑपरेशन से पहले महिला डॉक्टर ने वंदना को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद महिला को अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) शुरू हो गया। इसके बाद ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण वंदना की जान चली गई। उनका कहना है कि इंजेक्शन के बाद ब्लीडिंग शुरू होने के बावजूद डॉक्टरों ने सही उपचार नहीं किया और ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के ऑपरेशन के दौरान नवजात बच्ची भी पैदा हुई, जिसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इस कारण उसे तत्काल स्पर्श हॉस्पिटल रिफर किया गया।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment