
(दुर्ग) कुम्हारी बॉर्डर पर दो स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ रुपये बरामद, चार युवक हिरासत में
- 20-Sep-25 07:29 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 20 सितबंर (आरएनएस )। दुर्ग-रायपुर कुम्हारी बॉर्डर पर स्थित टोल नाके के पास से पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहनों से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। दोनों गाडिय़ों से कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाडिय़ां *महाराष्ट्र नंबर* की थीं, जिनमें चार युवक सवार थे। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि संदिग्ध वाहन रायपुर की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद कुम्हारी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और दोनों स्कॉर्पियो को रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस को वाहनों में छुपाकर रखी गई नकदी मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस ने गाडिय़ों को जब्त कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी गई है।
फिलहाल, इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और किस उद्देश्य के लिए ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। *दुर्ग पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...