(दुर्ग) 15 नामांकन जमा हुए 16 ने नामांकन खरीदा

  • 26-Oct-23 02:14 AM

दुर्ग, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 26 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थी क्रमश: अरूण वोरा, मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, निर्मल कोसरे कांग्रेस, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, भूषण नादिया बसपा, हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद   ध्रतलहरे निर्दलीय, श्रीमती रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल सहाू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, नारायण सोनवानी, भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल हैै।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment