(दुर्ग) 2 करोड़ से अधिक मतदाता छत्तीसगढ़ में चुनेंगे अपना भाग्य; चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह एलर्ट

  • 18-Oct-23 02:07 AM

दुर्ग, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दल में ड्यूटी लगने तथा प्रशिक्षण में उपस्थित होने के संबंध में सरकारी कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से निकले आदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग ने सरकारी कर्मियों को निर्देशित किया है कि आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारियों के रूप में लगाई जा रही है 19 एवं 20 अक्टूबर को दुर्ग जिलें में पहला प्रशिक्षण होना है। जिसके लिए कर्मचारियों को समय और जगह बता दी गई है । आदेश में यह भी कहा गया है कि भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करने वाले लोगों सरकारी कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन चुनावी मोड पर है। सुरक्षा बल की पर्याप्त व्यवस्था किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के असमेबली चुनाव 2023 में हर इंसान को उनका मताधिकार मुहैया कराने छत्तीसगढ़ का चुनाव आयोग मुस्तैद है। मतदाताओं को मतदान के लिए पुरी सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता अपने घर पर से ही वोट दे सकेंगे।
-भारतीय गणतंत्र की सतत गहनता
यह भारतीय गणतंत्र की सतत गहनता का ही परिणाम है कि समय के साथ पूरे हिंदुस्तान में मताधिकार का प्रतिशत तेजी से बढ़ता गया है। हिंदुस्तान की मतदाता अपने मताधिकार के प्रति लगातार जागरूक हुए हैं। 140 करोड़ की जनसंख्या वाले हिंदुस्तान के राज्य छत्तीसगढ़ में इस समय प्रोजेक्टेड आबादी तीन करोड़ है।
-छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 81 हजार मतदाता
 छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 81 हजार मतदाता है। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बार रिकार्ड मतदान की भी उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में पांच वर्ष के भीतर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़ों पर गौर करें तो रायपुर और दुर्ग सबसे आगे है। यहां रिकार्ड संख्या में नए मतदाता इस विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। पांच वर्ष के भीतर रायपुर जिले में सबसे अधिक 2 लाख 46 हजार 760 मतदाता बढ़े हैं, वहीं दुर्ग जिले में 1 लाख 95 हजार 190 नए मतदाता वोट डालेंगे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment