(दुर्ग) 46 पुरूष एवं 9 महिलाओं को दिलायी गई नशे से दूर रहने की शपथ

  • 13-Jul-25 01:24 AM

0 नशे से प्रभावित व्यक्ति एवं मादक द्रव्य के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों को दिलायी गई शपथ
0 ऑपरेशन विश्वास के तहत चलाया गया अभियान
दुर्ग, 13 जुलाई (आरएनएस)। जिले में नशे के विरूद्ध समय समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत् विशेष अभियान चलाते हुए दुर्ग जिले में नशे से संबंधित कार्य करने वाले एवं नशे में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर 55 महिला एवं पुरूषों को दिनांक - 13.07.2025 को पुलिस लाईन दुर्ग में बुलाया तथा उन्हे गांजा एवं अन्य मादक द्रव्य विक्रय नहीं करने, नशे से दूर रहने के संबंध में हिदायत देते हुए शपथ दिलाया गया कि आज के बाद गांज एवं अन्य सुखे नशे का कारोबार नहीं करने तथा नशा भी नहीं करने एवं समाज में व्याप्त इस बुराई को दुर करने पुलिस का सहयोग करने का शपथ दिलाया गया। उक्त कारोबार से जुडे लोगों को एनडीपीएस एवं सफेमा एक्ट के संबंध में भी बताते हुए उनके द्वारा गांजा बेचने के कार्य को छोडा नही जाता है तो उन्हे इस एक्ट के तहत गांजा एवं अन्य मादक द्रव्य बेचने से अर्जित की गई सारी संपत्ति जप्त कर लेने संबंधी प्रावधान होने के संबंध में बताते हुए नशे के विरूद्ध छ.ग.शासन की मनसा अनुरूप भविष्य में नशे का कारोबार नहीं करने के संबंध में हिदायत दी गयी।
उक्त आरोपियों द्वारा दुर्ग पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में नशे का कारोबार नहीं करते हुए इस समाजिक बुराई को दूर करने में पुलिस का सहयोग करने कहा गया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment