(दुर्ग) 6 नवंबर विश्व सैक्सोफोन दिवस पर साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या का भव्य आयोजन दुर्ग में

  • 22-Oct-24 12:00 AM

० सैक्सोफोन पर छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सैक्सोफोनिष्ट देंगे लाजवाब प्रस्तुतिदुर्ग, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले आगामी 6 नवंबर बुधवार को विश्व सैक्सोफोन दिवस के उपलक्ष्य में यश यदु म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा लाइव बैंड पर, साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या का आयोजन शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में संध्या 5.30 बजे से रखा गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग शहर में पहली बार सैक्सोफोन पर आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम साज की आवाज में छत्तीसगढ़ के स्टार सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें, प्रमोद केमें गोंदिया महाराष्ट्र के सेक्सोफोनिस्ट परेश लोखंडे एवं बालाघाट मध्यप्रदेश के सैक्सोफोनिष्ट राजन वंशकार द्वारा सैक्सोफोन पर संगीतमय गीतों की लाजवाब प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान संगीतमय संध्या में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा एवं प्रसिद्ध गायक कलाकार देवव्रत राय, पूर्वा श्रीवास्तव,डॉ सुभदा, जानकी रमैया,स्टार बाल गायिका श्रीजा दलाल द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन शहर के प्रसिद्ध एंकर तुलसी सोनी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए संरक्षक दाऊ चंद्रिकदत्त चंद्राकर, रमन सिंह, सदस्य ललित वर्मा, अजय झग्गर साहू, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, अनिल शर्मा, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी एवं अन्य लोग सक्रियता से लगे हुए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment