
(दुर्ग) 6 साल की मासूम की हत्या पर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया
- 08-Apr-25 06:37 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 08 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम के साथ अनाचार के बाद हत्या किए जाने की घटना ने प्रदेश भर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस वीभत्स कृत्य के बाद लोगों में गहरी निंदा और आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग हो रही है। घटना ने न केवल प्रदेश के लोगों को शोकाकुल किया, बल्कि देशभर में इस अपराध के खिलाफ भारी विरोध देखने को मिला।
कांग्रेस ने खोला मोर्चा, गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी आज राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेगी और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं और घटना की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता जताई है। जांच समिति का गठन कांग्रेस ने इस मामले की खुद जांच करने का फैसला लिया है और इसके लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस जांच समिति की अध्यक्षता विधायक संगीता सिन्हा को सौंपा गया है। समिति में विधायक हर्षिता बघेल, यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक छन्नी साहू और राजनांदगांव की पूर्व महापौर हेमा देशमुख को भी शामिल किया गया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...