(दुर्ग/रायपुर) पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह 19 को

  • 17-Jan-25 01:36 AM

दुर्ग/रायपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन जिला इकाई -दुर्ग द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम,नेहरू नगर,Óभिलाई में रविवार 19 जनवरी को दोपहर दो बजे से किया जा रहा है. संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने आज बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और साहित्यिक पत्रिका 'अगासदिया ' के सम्पादक,भिलाई नगर निवासी डॉ.परदेशी राम वर्मा   होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण वर्मा अध्यक्ष न्यू ऋतम्भरा साहित्य समिति कुम्हारी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अंकुश देवांगन मूर्तिकार और सदस्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली, डॉ.डी.पी.देशमुख सम्पादक  कला परम्परा भिलाई, डॉ.वेदवती मंडावी साहित्यकार और समाजसेवी भिलाई, आत्मा राम साहू ट्रस्टी अध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई सिरजन रहेंगे।
कार्यक्रम में भिलाई नगर के साहित्यकार डॉ.नीलकंठ देवांगन की कृति छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पर्व तिहार बार का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही डॉ नीलकंठ देवांगन और मगरलोड(जिला -धमतरी ) के वरिष्ठ साहित्यकार पुनूराम साहू 'राजÓ  को स्वर्गीय  कुलदीप सिंह साहू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अतिथियों द्वारा डॉ.नीलकंठ देवांगन की कृति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।  दुर्ग और भिलाई नगर सहित अंचल के सभी  साहित्यकारों  और साहित्य प्रेमी नागरिकों से  कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment