
(दुर्ग-रायपुर) ऑयल से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलटा, मचा हड़कंप
- 02-Apr-25 07:07 AM
- 0
- 0
दुर्ग-रायपुर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। दुर्ग के सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक ऑयल ट्रक अल सुबह अचानक सुपेला अंडर ब्रिज के बीचों बीच पलट गया ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था ट्रक के पलटते ही सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और हादसे पर काबू पाया.
दरअसल पूरी घटना सुपेला अंडर ब्रिज की है जहां तेल से भरा हुआ एक टैंकर अचानक पलट गया ज्वलनशील होने के कारण आज का खतरा बना हुआ था तो वही टैंकर से ज्वलनशील तेल भी रच रहा था आसपास घनी आबादी होने के साथ-साथ बिजली के तार भी थे अग्निशमन कर्मियों ने तेजी से स्थिति का आकलन किया और ट्रक से रिस रहे ऑयल को नियंत्रित करने के लिए फ़ोम की बौछार शुरू कर दी इस प्रयास से न केवल ट्रक पर संभावित आग लगने से बचाया जा सका, बल्कि अंडर ब्रिज में भर चुके ज्वलनशील गैस को भी नियंत्रित किया गया ट्रक के पलटने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह हादसा चालक की लापरवाही, ब्रेक फेल होने, या फिर सड़क की स्थिति के कारण हो सकता है.
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...