(दुर्ग-रायपुर) जरवाय में खोली शराब की दुकान, भड़के ग्रामीण

  • 05-Oct-24 09:28 AM

0-फूटा गुस्सा विरोध के बाद फिलहाल बंद की गई शराब दुकान, आज एसडीएम कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन
दुर्ग-रायपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)।  पाटन पाटन ब्लाक के ग्राम असोगा-जरवाय मार्ग पर रोड के किनारे ही शुक्रवार को अचानक देसी शराब दुकान की दुकान खोल दी गई। इसकी जानकारी लगते ही ग्रामीण भड़क गए। कुछ देर में ही ग्रामीण महिला व पुरुष बड़ी संख्या में शराब की दुकान पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही रानीतराई थाने से • पुलिस व तहसीलदार भी मौके पर - पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। स्थिति को देखते हुए शराब दुकान को आज बंद कर दिया गया। ग्राम पंचायत असोगा ने शराब दुकान खोले जाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद जरवाय रोड पर ग्राम असोगा की सीमा क्षेत्र में आज शराब दुकान शुरू कर दी गई। कुछ देर र बाद ही जरवाय के ग्रामीणों को इसकी जानकारी तो वे आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते गांव की महिलाएं व पुरुष शराब दुकान के पास पहुंच गए और वहां घटों डटे रहे। उनकी मांग थी की तत्काल दुकान को
ग्रामीणों के एकत्रित होने व विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर बड़ी संख्या में रानीतराई पुलिस भी मौके पर पहुंची। पाटन से तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों को समझाया गया। वहीं प्रशासन द्वारा वर्तमान में शराब बिक्री को बंद कराया गया है। ग्रामीणों ने तय किया है कि शनिवार को एसडीएम से मिलकर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके बाद भी अगर दुकान खुली तो ग्रामीण द्वारा उग्र आंदोलन करेंगी। शराब दुकान बंद होने के बाद देर शाम को ग्रामीणों ने बैठक की। यह भी निर्णय लिया गया है कि शनिवार को सब काम बंद करके ग्रामीण विरोध करेंगे। कुछ ग्रामीण शराब दुकान के पास रहेंगे तो कुछ एसडीएम से मिलने पाटन भी जाएगे। ग्रामीण उमाशंकर निर्मलकर ने बताया कि शराब दुकान खुलने का हर हाल में विरोध किया जायेगा।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment