(दुर्ग-रायपुर) बजट सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और आर्थिक उन्नति को नया आयाम देने वाला : चंद्राकर

  • 01-Feb-25 12:33 PM

दुर्ग-रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। केंद्रीय बजट 2025- 26 पेश करने  पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्रीमती निर्मला सीतारमण किया अभिनंदन व आभार जताते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाले अमृत काल के केंद्रीय बजट - 2025-26 राष्ट्रहित में लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख दूरदर्शी रोजगारपरक सर्व समावेशी बजट पेश करने पर देश के  प्रदान मंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्रीमती निर्मला सीतारमण जी  का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार है। ंद्राकर
यह बजट गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, वंचित एवं मध्यम वर्ग के साथ-साथ उद्यमियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।  देश के विकास और आर्थिक प्रगति के लिए यह बजट महत्वपूर्ण है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा  वित्त मंत्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने ऐसा बजट प्रस्तुत किया है, जो विकास को गति देने के साथ समाज के हर वर्ग को सशक्त करता है। यह बजट सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और आर्थिक उन्नति को नया आयाम देने वाला है। मध्यम वर्ग के लिए कर सुधारों के तहत बड़ी राहत प्रदान की गई है। नए कर ढांचे में ?12 लाख तक की आय को करमुक्त किया गया है, जिससे आम नागरिकों की क्रय शक्ति बढ़ेगी।
यह बजट न केवल आज की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि देश के सुनहरे भविष्य की भी आधारशिला रखता है। इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें मध्यम वर्ग के लिए कर कटौती, किसानों के लिए नई योजनाएं, और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि यह बजट देश के लिए फायदेमंद साबित होगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी। कांग्रेस की सरकार में जहां सालाना 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में सालाना 12 लाख रुपए की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह देश-प्रदेश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला फैसला है। मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां बनाई हैं। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करने का निर्णय, किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 200 डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment