(दुर्ग-रायपुर) मासूम से अनाचार-हत्या, अब सुप्रीम कोर्ट के 5 अनुभवी वकील लड़ेंगे केस

  • 09-Apr-25 07:04 AM

दुर्ग-रायपुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में न्याय की लड़ाई अब और तेज हो गई है। पीडि़त पक्ष की कानूनी मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पांच अनुभवी वकीलों की टीम जल्द ही भिलाई पहुंचेगी और केस की पैरवी करेगी। यह जानकारी वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन ने मीडिया से बातचीत में दी। विधायक सेन ने बताया कि भिलाई के वरिष्ठ क्रिमिनल वकील राजकुमार तिवारी इस केस में नि:शुल्क अपनी सेवा देंगे। उनके नेतृत्व में दुर्ग जिले के पांच अधिवक्ताओं की एक टीम गठित की गई है जो इस गंभीर प्रकरण में स्थानीय स्तर पर पैरवी करेगी। इसके अलावा दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के पांच दिग्गज वकीलों को भी जोड़ा गया है, जिनसे बातचीत अंतिम चरण में है। श्री सेन ने बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट की वकील बांसुरी स्वराज से भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, मेरी कोशिश है कि पीडि़त परिवार को जल्द न्याय मिले और आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए। सबूत के अभाव में कई बार आरोपी छूट जाते हैं, इसलिए हम हर कानूनी पहलू पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। इस मामले की कानूनी लड़ाई में लगने वाला पूरा खर्च जनसहयोग से वहन किया जाएगा। विधायक सेन ने स्पष्ट किया कि न्याय की इस लड़ाई में धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा। पीडि़त परिवार को राज्य सरकार की ओर से भी हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment