(दुर्ग-रायपुर) सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, मचा हड़कंप
- 20-Sep-24 11:17 AM
- 0
- 0
दुर्ग-रायपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। दुर्ग सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
हाल ही में कवर्धा के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हिंसा में गिरफ्तार आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी। इस घटना से प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है।
सूत्रों के अनुसार, गांजा बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी आज दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई. मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...