(दुर्ग-रायपुर) होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • 12-Mar-25 02:19 AM

दुर्ग-रायपुर, 12 मार्च (आरएनएस)। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा दिनांक 13.03.2025 को होलिका दहन एवं दिनांक 14.03.2025 को होली त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने ताकि आम नागरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मना सके, इसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-06 भिलाई से फ्लैग मार्च रवाना किया गया। फ्लैग मार्च रवाना करने के पूर्व उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक व्दारा ब्रीफिंग किया गया कि शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी जाए। गुण्डा बदमाशों, असामाजिक तत्वों, अशांति फैलाने वालों पर ठोस कार्यवाही की जाए।

दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे सद्भावनापूर्वक होली का त्यौहार मनाऐं, साथ ही यदि किसी नागरिक को कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार चाकू, कदर, कटार, आम्र्स आदि रखने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना/चौकी या पुलिस कण्ट्रोल रूम में दें, उनका नाम एवं मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। फ्लैग मार्च सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में निकाला गया, जिसमें चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, राहुल बंसल, परि. भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन चन्द्रप्रकाश तिवारी, नीलकण्ठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग एवं दुर्ग-भिलाई शहर के समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं भारी भरकम पुलिस के जवान उपस्थित थे ।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment