(दुर्ग-रायपुर) 102 मॉडिफायड सायलेंसर को पुलिस ने किया नष्ट
- 21-Dec-24 01:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 21 दिसंबर (आरएनएस)। आज दिनांक 21.12.2024 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात स्टॉफ द्वारा लगातार बुलेट वाहन चालक द्वारा मॉडिफाईड सायलेंसर लगाकर फटाके जैसे आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले 102 वाहनों का सायलेंसर जप्त किया गया था। जिसे रोड रोलर चलाकर नष्टीकरण किया गया। मॉडिफाईड सायलेंसर के 08 वाहन चालकों का ईश्तगाशा तैयार कर न्यायालय पेश करने पर 82000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया शेष वाहन चालकों का मौके पर कार्यवाही कर दोबारा मॉडिफाईड सायलेंसर नही लगाने समझाईश दिया गया। मॉडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जायेगा। यातायात पुलिस की सभी बुलेट वाहन चालकों से अपील है कि अपनी कंपनी से लगी हुई सायलेंसर लगाकर ही चलावें। यातायात नियमों का पालन करें एवं ध्वनि प्रदूषण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी बने।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...