
(दूबेपुर/सुल्तानपुर) हसनपुर में रामलीला का हुआ आयोजन,प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल
- 11-Oct-25 01:52 AM
- 0
- 0
दूबेपुर/सुल्तानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास खण्ड क्षेत्र के गांव हसनपुर में श्री रामलीला सीमित हनुमानगढ़ हसनपुर में आयोजित तीन दिवसीय मेला चल रहा है। जहा आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग उक्त मेले में शामिल हो रहे हैं। जिसे देखने गांव तथा आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इस दौरान रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम के जीवन पर आधारित सभी पहलुओं को नाटक के माध्यम से दर्शाया जा रहा है जो ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक है। उक्त मेले के आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यगण मेले की व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। समिति के अध्यक्ष राम प्यारे वर्मा, उपाध्यक्ष कैप्टन संगम लाल गुप्ता, सदस्य गण- कृष्ण मुरारी तिवारी, महेश दत्त तिवारी, इंद्र नारायण तिवारी पूर्व प्रधान,इंद्रजीत राही तिवारी, मंगल प्रसाद तिवारी, राजेश तिवारी, राज कुमार उर्फ राजा तिवारी समाज सेवी, शुभम तिवारी, बालमुकुंद मिश्रा, दिनेश कुमार पांडे, विजय कुमार पांडे, प्रेमशंकर अग्रवाल, विजेंद्र गुप्ता, सुनील सोनकर, रामशंकर सोनकर, अविनाश सोनकर, शिवनवायक वर्मा, मुन्नन पाण्डेय, रमेश तिवारी एडवोकेट, शिवम् तिवारी, प्रिंस तिवारी, नीलमणि मिश्र, सुनिल धुरिया एडवोकेट सुनील तिवारी, चन्दन मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, मुन्ना यादव, उदय अग्रवाल, गुड्डू तिवारी, वरिष्ठ पुजारी चंद्रभूषण पांडे आदि मेले की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...