(देवघर)अबुवा आवास योजना के तहत अबतक 55320000 रुपये की राशि लाभुको के खाते में हस्तांतरित:- उपायुक्त

  • 12-Mar-25 12:00 AM

देवघर 12 मार्च (आरएनएस)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के तहत बुधवार को देवघर जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-25 हेतु देवीपुर 08, करौं 89, मारगोमुण्डा 03, मोहनपुर 18, सारठ 310, सारवां 73 एवं सोनारायठाड़ी 35 कुल 536 लाभुकों के बीच प्रथम कि़स्त की राशि कुल 26800000 विमुक्त की जा चुकी है।इसके अलावा अबुवा आवास योजना के तहत तीसरी कि़स्त को लेकर देवीपुर 09, करौं 03, मारगोमुण्डा 03, मोहनपुर 19, सारठ 182, सारवां 27 एवं सोनारायठाड़ी 20 कुल 263 लाभुकों के बीच 26300000 रुपये की राशि विमुक्त की गई है। इसके अलावा आज चौथे किस्त की राशि कुल 111 लाभुकों के खाते में 2220000 रूपये भेजी गई। साथ ही शेष बचे लाभुकों के बीच राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है। साथ ही इससे पूर्व लगातर लाभुको के बीच प्रथम, द्वतीय, तृतीय, चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment