(देवघर)झामुमो नेता मनोज के प्रयास से बच्ची का शुरू हुआ ईलाज
- 27-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
देवघर 27 मार्च (आरएनएस)। सारठ विधानसभा के झामुमो नेता मनोज सुभद्रा यादव के प्रयास के बाद बुधवार को रिम्स रांची में एक बच्ची का ईलाज शुरू हो पाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सारठ प्रखंड के मुंडा गांव निवासी सालिग्राम हांसदा की पुत्री प्रियंका हांसदा की स्थिति काफी गंभीर है। प्रियंका की गभीर हालात की स्थिति को लेकर रांची रिम्स में भर्ती करवाया गया था,लेकिन एडमिट हैं पर उनके लिए वेंटिलेटर की सुविधा नहीं हो पाई है , पूछने पर बताया जाता है कि सभी वेंटिलेटर खराब हैं। वहीं इनके परिजनों ने झामुमो नेता मनोज सुभद्रा यादव से बात कर आवश्यक सहयोग मांगी, जिसके बाद इनके प्रयास से ईलाज और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इधर उन्होंने कहा कि मरीज की हालत सही नहीं है । रिम्स और स्वास्थ्य मंत्री जी ने जवाब दिया है । खैर बिना शोर किए कोई नहीं सुनता है । काश बिना किसी पैरवी के हमारे लोगों को मदद मिले ,इस व्यस्था की लड़ाई है। वहीं झामुमो नेता ने मंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने सूद ली और चिंता जाहिर की, पर मेरा सवाल ,मेरी चिंता अब भी वही है ,सरकारी अस्पतालों में गरीब असहाय , वंचित शोषित लोग अपना इलाज कराने जाते हैं वो ना तो इतने आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं ना जानकारी उनके पास होती है की कहां फोन करें , किससे बात करें ,वो क्या करें कि उनके परिवार की जान बच जाएं , पर उन्हें क्या मिलता है ??? बुनियादी ढांचों को दूरस्त कीजिए , पैसे का आभाव नहीं है फिर जनता के हिस्से बेबसी क्यों है ?आपके किसी परिवार पर आफत आती है तो आप निजी अस्पतालों में भागते हैं सदन चल रहा है क्यों नहीं नियम बना देते हैं कि विधायक मंत्री अफसर सबका इलाज यहीं सरकारी अस्पतालों में होगा । स्वत ये सारी लचर स्थिति ठीक हो जाएगी ।पहल कीजिए , गुटखा बंद कर देने से वाह वाही नहीं है , स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को दूरस्त कीजिए ,मैं खुद आकर सामने से नमस्कार और जिंदाबाद करूंगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...