(देवघर) जिले के मोहनपुर प्रखंड में सजगता से रोका गया बाल विवाह

  • 12-Mar-25 12:00 AM

देवघर 12 मार्च (आरएनएस)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल के निर्देशानुसार देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के बांक गांव में एक बाल विवाह रोका गया, जिसमे बच्ची की उम्र 15 वर्ष थी। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जुड़े गैर सरकारी संस्थान से जानकारी प्राप्त हुई और जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी को रोका गया। इसके अलावे जिले के दस प्रखंडों व 194 पंचायतों में जिला प्रसाशन बाल विवाह रोकने के लिए कृतसंकल्पित हैं। साथ ही जिलावासियों से आग्रह है कि लोगों को अपने स्तर से जागरूक करते हुए अपने बच्चों की शादी सही उम्र में कराएं, अपने बेटी एवं बेटे को सामान शिक्षा के अवसर दें और अपने आस पास किसी भी बाल विवाह की जानकारी चाईल्डलाईन के टोल फ्री नंबर 1098 पर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी के अलावा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी को दें, ताकि जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment