(देवास)अश्लील बातें करने के साथ ही हमसेज्Ó, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप, शिकायत के बाद 2 पुलिस वाले लाइन अटैच, जानिए पूरा मामला
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देवास 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की देवास पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल, 3 पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उज्जैन से देवी दर्शन करने आईं 2 महिलाओं को लुटेरी दुल्हन की शक में कार में बैठाकर घंटों तक घुमाया. जिसके बाद कानून के रखवालों ने उसने अश्लील बातें कर पैसे मांगे. इस पूरे मामले में 2 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है.बता दें कि यह पूरा मामला बीती देर रात का है. जहां उज्जैन से देवास माता टेकरी की दर्शन करने आई दो महिलाओं को तीन पुलिसकर्मी ने लुटेरी दुल्हन की शंका के चलते अपनी पर्सनल कार में बैठाया और फिर घुमाया. बाद में उन्होंने परिजन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
Related Articles
Comments
- No Comments...