(देवास)गल्र्स हॉस्टल में घुसकर छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

  • 23-Jun-25 12:00 AM

देवास 23 जून (आरएनएस)। अमलतास अस्पताल के गल्र्स हॉस्टल में एक छात्रा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 जून 2025 की है, जब आरोपी ने हॉस्टल में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी की पहचान संजय परमार उर्फ संजू के रूप में हुई है। वह बांगर गांव का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के आधार पर उसे पकड़ा गया।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले हॉस्टल बिल्डिंग के निर्माण में मजदूर था। इसी कारण उसे वहां की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें बनाई थीं। आरोपी पर चोरी और दुष्कर्म की नीयत से हॉस्टल में घुसने का आरोप है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment