(देवास)ट्रांसफार्मर सुधारने के दौरान बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
देवास 28 जुलाई (आरएनएस)। ट्रांसफार्मर सुधारने के दौरान बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की है। परिजन और ग्रामीणों ने रविवार सुबह इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वे जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने और मृतक की पत्नी को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार नीरज प्रजापति और एमपीईबी बागली के आश्वासन के बाद परिजन माने। 3 घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ।परिजनों को दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और नौकरी से बर्खास्तगी का भरोसा दिया गया है। 10 लाख का मुआवजा देने के आश्वासन के बाद वे माने और शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए।चापड़ा का रहने वाला महेंद्र सिंह राजपूत बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी था। वह शनिवार को बारिश में गुराडिय़ा फाटे पर बिजली बंद होने पर सुधारने के लिए पहुंचा था। इंदौर रोड स्थित वैष्णो ढाबा के सामने लाइनमैन के कहने पर पोल पर चढ़ा, करंट लगने से जोरदार झटका लगा और नीचे गिर गया। साथियों ने संभाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद करीब 9.30 बजे उन्होंने चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई थी। तीन घंटे तक सैकड़ों गाडिय़ां फंसी रही।जानकारी के अनुसार, सुधार कार्य के लिए विधिवत परमिट लिया गया था, फिर भी करंट चालू होने से यह हादसा हुआ। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से यह घटना हुई है।महेंद्र 28 साल का था, उसके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 8 साल का और 3 साल की बेटी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...