(देवास)देवास में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

  • 11-Jul-25 12:00 AM

देवास 11 जुलाई (आरएनएस)।देवास में गुरु पूर्णिमा पर्व गुरुवार को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें गुरुपूजन और हवन समारोह प्रमुख रहे।अषाढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर मां चामुण्डा टेकरी पर शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने माता चामुण्डा और तुलजा भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तरह शहर से 10 किलोमीटर दूर बांगर स्थित दत्त मंदिर में भी सुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ रही। गुरुवार का दिन होने के कारण दूर-दूर से आए भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।मल्हार रोड स्थित शीलनाथ धूनी संस्थान में गुरु पूर्णिमा परंपरागत रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में सुबह गुरु महाराज का अभिषेक और पूजन हुआ। इसके बाद काकड़ आरती और महाआरती और भजन मंडली द्वारा गुरु महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी गई।संस्थान के अध्यक्ष अजीत भल्ला ने बताया कि गुरु महाराज को समाधि लिए 105 वर्ष पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज भी धूनी से जुड़े भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पर्व पर पूरे दिन भक्तों का आना-जाना जारी रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment