(देवास)नाबालिग वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
देवास 8 अगस्त (आरएनएस)। यातायात व्यवस्था को सुगम और दुर्घटना रहित बनाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199(क)(2) का प्रभावी प्रयोग करने का निर्णय लिया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में जिले में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। इसी क्रम में 7 अगस्त 2025 को यातायात पुलिस ने 5 नाबालिग स्कूली छात्रों को बिना लाइसेंस वाहन चलाते हुए पकड़ा।छात्रों और उनके पेरेंट्स के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई है। स्कूली छात्रों को शासकीय वाहन से उनके निवास स्थान तक छोड़ा गया। अभिभावकों को नोटिस दिया गया है कि वे मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए चालान की राशि न्यायालय में जमा करें।देवास पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। बता दें देवास पुलिस अब तक कुल 12 नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 10 हजार 200 रुपए का समन शुल्क वसूला जा चुका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...