(देवास)महिला ने कलेक्टर ऑफिस की छत से कूदने की कोशिश, पुलिस ने बचाया

  • 16-Jul-25 12:00 AM

देवास 16 जुलाई (आरएनएस)। मंगलवार को एक महिला ने कलेक्टर ऑफिस की छत से कूदने की कोशिश की। पुलिस दौड़कर छत पर पहुंची और उसे बचा लिया। वो जमीन विवाद का आवेदन लेकर पहुंची थी।हाटपिपल्या की रहने वाली आशा बाई जनसुनवाई में पति धर्मेंद्र बागरी के साथ पहुंची थी। उसका कहना है कि उनकी जमीन किसी और को फर्जी तरीके से दे दी गई है। वे कई महीनों से कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। अब सुनवाई नहीं होने पर महिला ने आत्मदाह की धमकी दी है।कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि यह मामला काफी पुराना और जटिल है। शिकायतकर्ता को साल 1960 में जमीन का पट्टा जारी किया गया था, लेकिन उसी खसरा नंबर पर करीब 30-35 साल पहले आईटीआई का निर्माण हो गया।एसडीएम बिहारी सिंह ने बताया कि महिला द्वारा किया गया प्रयास राजनीति से प्रेरित है। अधिकारी महिला और उसके पति की बातों को सुन रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर दस्तावेज की स्थिति समझी जा रही है।आशा के पति धर्मेंद्र बागरी ने 2024 से लगातार कई बार आवेदन दिए। 2024 में कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया था कि दादी नबी बाई की जमीन पर किसी ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली है। 16 बीघा यह जमीन हाटपिपल्या में है। दादी का निधन साल 2014 में हो गया था। इसके बाद धर्मेंद्र रोजगार के लिए गुजरात चला गया।जब धर्मेंद्र लौटा तो पता चला कि उसकी दादी की जमीन किसी और के नाम पर हो गई है। धर्मेंद्र ने बताया कि जमीन के पुराने दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है।धर्मेंद्र ने बताया कि अब अधिकारी इस जमीन को शासकीय भूमि बता रहे हैं। मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी की थी, लेकिन 10 महीने बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। तहसील कार्यालय अब इस जमीन को बागली क्षेत्र में दिखा रहा है, जबकि असली जमीन हाटपिपल्या में ही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment