(देवास) पूर्व सीएमएचओ, पूर्व सिविल सर्जन सहित आठ पर प्रकरण दर्ज

  • 16-Oct-23 12:00 AM

देवास,16 अक्टूबर (आरएनएस)। वर्ष 2019 में जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स की मौत् के बाद उसके स्वत्वों की राशि फर्जी तरीके से बनाए दस्तावेजों से भुगतान करने के मामले में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पूर्व सीएमएचओ, पूर्व सिविल सर्जन और नोटरी अधिवक्ता सहित आठ जिम्मेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित पद के दुरुपयोग का आरोप है। आरोप है कि नर्स की मृत्यु के बाद आरोपितों ने उसके पति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्वत्वों की राशि का भुगतान किया था। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में पूर्व से पंजीबद्ध प्रकरण को विवेचना के दौरान कहा गया कि जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स पुष्पा राठौर की अप्रैल 2019 में मृत्यु पश्चात उसके स्वत्वों की राशि का भुगतान उसके वारिसों को किया जाना था। मृतका के पति राजीव एलेक्जेंडर को कैंसर के उपचार के लिए रुपयों की आवश्यकता थी, परंतु पुष्पा द्वारा पति के शराब पीने के चलते उसे नामिनी नहीं बनाया गया। पुष्पा के मायका पक्ष से भी किसी ने स्वत्वों की राशि प्राप्त करने में रुचि नहीं ली। कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने से पति राजीव एलेंक्जेेंडर ने आरोपितों के साथ मिलकर कूट रचित नामांकन संबंधी दस्तावेज तैयार किए। इससे यह दर्शित हो कि पुष्पा ने अपने जीवन काल में पति को नामिनी बनाया है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment