(देहरदानू) आरटीआई कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

  • 16-Nov-24 12:00 AM

देहरादून, 16 नवम्बर (आरएनएस)। आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने शनिवार को इंदर रोड स्थित तस्मिया अकादमी में सूचना का अधिकार दिवस का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें आरटीआई कार्यकर्ताओं और छात्रों को सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से उत्तराखंड के पांच लॉ कॉलेज, उत्तरांचल विवि, यूपीईएस विवि, जिज्ञासा विवि, आईएमएस विवि, ग्राफिक एरा विवि के पंद्रह छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फूल चंद्र नारी शिल्प महिला इंटर कॉलेज, भवानी बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देहरादून, महावीर जैन कन्या पाठ शाला इंटर कॉलेज के 12 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आरटीआई कार्यकर्ता अजीत चौहान को शहीद जगदीश चौहान स्मृति चिन्ह व अधिवक्ता विकेश नेगी को शहीद अधिवक्ता राजेश सूरी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा अनुज नौटियाल, हेमंत गोनिया, सरदार खुशवीर सिंह कोहली को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ बीपी मैथानी, लोकपाल यूपीसीएल न्यायमूर्ति डीपी गैरोला समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान क्लब के मुख्य संरक्षक डॉ एस फारूख, सूचना आयुक्त विपिन चंद्रा, व पूर्व सूचना आयुक्त विनोद नोटियाल, सुरेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि रहे। क्लब महाचिव अमर सिंह धुनता, उपाध्यक्ष रीता सूरी, सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, संगठन सुरेंद्र सिंह थापा, संगठन सचिव अजय नारायण शर्मा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment