(देहरदानू) प्रेमनगर में यूपीसीएल की जमीन पर बनी नई टेस्ट लैब छह माह से बनी शो पीस
- 16-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 16 नवम्बर (आरएनएस)। सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने ऊर्जा निगम पर सरकारी धन का दुरुपयोग व क्षेत्र वासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लम्बे संघर्ष के बाद मोहनपुर डिवीजन के प्रेमनगर स्पेशल विंग में नेशनल हाईवे के किनारे मीटर टेस्ट लैब के भवन का निर्माण किया गया था। ताकि क्षेत्र वासियों को समय पर नए मीटर उपलब्ध और चेक मीटर लगाने के लिए लम्बा इंतजार न करना पड़े। वर्तमान में ऊर्जा निगम की जो मीटर टेस्ट लैब आराघर कार्यालय से संचालित हो रही है, वहां पर जगह की तंगी की वजह से लैब में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लोगों की मांग के बाद ऊर्जा निगम ने प्रेमनगर में अपनी जमीन पर मीटर लैब के लिए नया भवन बनाया। लेकिन 6 माह से बनकर तैयार भवन में मीटर टेस्ट लैब का कार्यालय आराघर से हस्तांतरित नहीं किया गया है। उन्होंने मुख्य अभियंता गढ़वाल मंडल एनएस बिष्ट को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्यालय प्रेमनगर हस्तांतरित करने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...