(देहरदानू) फर्जी चैक बुक बनाकर बैंक खाते से निकाले 9.80 लाख
- 16-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 16 नवम्बर (आरएनएस)। एक व्यक्ति के नाम से बैंक पहुंचे युवक ने उसके खाते की फर्जी चैकबुक बनाकर 9.80 लाख रुपये निकाल दिए। आरोप है कि बैंक कर्मियों ने बिना वैरिफिकेशन उसे रकम थमा दी। पीडि़त का कहना है कि बैंक कर्मचारियों ने आरोपी से मिलीभगत की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि नदीम सरवर निवासी मित्रलोक कॉलोनी ने तहरीर दी कि उनका घंटाघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। 07 नवंबर दोपहर उनको मोबाइल पर बैंक खाते से 9.80 लाख रुपये निकाले जाने का एसएमएस प्राप्त हुआ। इसके बाद वो बैंक पहुंचे तो पता चला एक अज्ञात युवक उनके नाम से बैंक पहुंचा और उनके खाते की नई चैकबुक बना दी। बैंक कर्मियों ने पूर्व चैक बुक की अंतिम समाप्ति स्लीप लिये बिना, व्यक्ति की पहचान किए बिना, बिना उसकी फोटो, आईडी, हस्ताक्षर सत्यापन के चैकबुक जारी कर दी। चैकबुक जारी होते ही आरोपी ने उनके खाते से रकम निकाली। आरोप है कि इसके बाद बैंक कर्मियों ने अवकाश का बहाना बनाकर उन्हें बाद में आने के लिए कहा। छुट्टी के बाद उन्होंने बैंक जाकर सीसीटीवी कैमरे चैक किया तो एक युवक धनराशि लेकर जाता दिखाई दिया। कोतवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...