(देहरदानू) यूथोपिया में अंकित तिवारी संग नाचे छात्र
- 16-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 16 नवम्बर (आरएनएस)। डीआईटी यूनिवर्सिटी के बहुप्रतिक्षित वार्षिक टैक्नो कल्चरल फेस्ट यूथोपिया-2024 में रेट्रो रीमिक्सÓ थीम के साथ गायक अंकित तिवारी ने खूब धूम मचाई। अतीत के पुराने आकर्षण को आज के युवाओं की जीवंत ऊर्जा के साथ मिलकर प्रस्तुत इस कार्यक्रम में छात्रों ने जमकर नृत्य किया। डीआईटी के 26 वे वर्ष के इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव, डीआईटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जी रघुराम, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. सुरभि सचदेव, डॉ. नवीन सिंघल, डॉ. मनीषा दुसेजा, सौरभ मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में दून ऑटो शो में पुरानी और आधुनिक कारों का रोमांचक प्रदर्शन हुआ। बैटल ऑफ बैंड्स में छात्रों के प्रतिभाशाली समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर अपने संगीत कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। शाम ढलते ही परिसर में शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन, बॉलीवुड संगीत, पश्चिमी नृत्य, सूफी संगीत और रंगमंच का युवा दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। फैशनिस्टा में परिधानों का प्रदर्शन हुआ। दिव्या भट्ट, डीजे साहिल गुलाटी ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। ग्रैंड फिनाले में स्टार गायक अंकित तिवारी ने शानदार प्रस्तुति दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...