(देहरादून)अतिक्रमण को लेकर आयुक्त कार्यालय में धरने पर बैठे

  • 07-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,07 अक्टूबर (आरएनएस)। आयुक्त गढ़वाल मंडल के देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उत्तराखंडियों को उजाड़ा जा रहा है। उन पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं। वहीं, भूमाफिया से मिलीभगत कर सरकारी जमीनों को बेचने और उनको कब्जाने के काम देहरादून में किए जा रहे हैं। चाहे वह गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनें हों या फिर नगर निगम। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा और भूमाफिया को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। धरने में देवेंद्र बिष्ट, ललित श्रीवास्तव, शैलेंद्र नेगी, राकेश दुबे, अमित, राजेश, अमन, वरुण, साह आलम, विजेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment