(देहरादून)एसडीआरएफ के जवान ने की आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी फतह

  • 03-Apr-25 12:00 AM

देहरादून,03 अपै्रल (आरएनएस)। पर्वतारोही व एसडीआरएफ के जवान राजेन्द्र सिंह नाथ ने 2,228 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आस्ट्रेलिया की सबसे उऊंची चोटी फतह कर ली है। इससे पहले वे साउथ अमेरिका के माउंट एकानकागुआ, यूरोप के माउंट एल्ब्रस और अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो व नार्थ अमेरिका के माउंट देनाली को दो बार फतह कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने पर्वतारोही राजेन्द्र सिंह नाथ को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डा. घनशाला ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के उनके अगले अभियान के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका साहस राज्य व ग्राफिक एरा के युवाओं के लिये प्रेरणादायक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment