(देहरादून)एसडीसी फाउंडेशन ने 40 स्कूलों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। एसडीसी फाउंडेशन ने मंगलवार को देहरादून में 40 स्कूलों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें आम लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया और बड़े पैमाने पर प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसके रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। इस सामूहिक पहल के तहत देहरादून के 40 स्कूलों, मुख्य डाकघर (जीपीओ), आरडब्ल्यूए और अन्य संस्थानों ने इन जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्कूलों में छात्रों के साथ प्लास्टिक के विकल्पों के उपयोग और सही कचरा प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा की गई। कई स्थानों पर स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। एसडीसी फाउंडेशन के दिनेश सेमवाल ने कहा कि प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन हेतु प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट अभियान के माध्यम से उनकी संस्था द्वारा देहरादून में पिछले 11 महीनों में 210 प्लास्टिक बैंकों की स्थापना की गयी है। जिससे देहरादून- किमाड़ी-मसूरी रूट पर 69 मैगी प्वाइंट, 64 स्कूल, 40 हॉस्टल, 9 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों, 7 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, 7 शोरूम और अन्य संस्थान जुड़े हुए हैं। फाउंडेशन के प्रवीण उप्रेती ने कहा कि आने वाले दिनों में देहरादून में 300 प्लास्टिक बैंक स्थापित कर लगभग एक लाख छात्रों को जोडऩे का लक्ष्य है।कार्यक्रम में राजा राम मोहन राय, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन मॉडर्न अकादमी, मोंटेसरी स्कूल, महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज, भवानी बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी राजपुर रोड़, जीजीआईसी लक्खीबाग, एसजीआरआर रेसकोर्स, माउंट फोर्ट एकडेमी, बीएस नेगी पॉलिटेक्निक, जीजीआईसी कौलागढ़ समेत अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...