(देहरादून)गढ़वाल और कुमाऊं के सेवानिवृत्त कर्मचारी धरने में बैठे
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कार्यप्रभारित से नियमित हुए कर्मचारियों की संघर्ष समिति का धरना यमुना कॉलोनी में पांचवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने में गढ़वाल और कुमाऊं से भी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। संघर्ष समिति की ओर से बीते 36 महीने से पेंशन जारी नहीं किए जाने और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि सिर्फ 15 फीसदी कर्मचारियों की पेंशन वित्तीय भार का हवाला देकर नहीं दिया जा रहा है। धरने में संघर्ष समिति के अध्यक्ष खेमराज कुंडरा, सचिव हिकमत सिंह नेगी, रामराज मौर्य, विजय कुमार, रणवीर सिंह नेगी समेत अन्य ने विचार रखे।
Related Articles
Comments
- No Comments...