(देहरादून)छात्रों को दिया फायर सेफ्टी प्रशिक्षण
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,12 अक्टूबर (आरएनएस)। दून (पीजी) एग्रीकल्?चर कालेज सेलाकुई में गुरूवार को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों व स्?टाफ को समान्?य, ठोस, तथा गैस की आग को बुझाने के उपाय और तकनीक के बारे में सिखाया गया। इस दौरान एफएसओ मुन्?ना लाल उनकी टीम ने आपदा प्रबधंन व फायर फाइटिंग का डेमो भी दिखाया। छात्रों ने खुद अग्नि शामक यन्?त्र का प्रयोग कर सिलेंडर की आग बुझाई। स्कूल निदेशक डा. संजय चौधरी ने कहा कि हर छात्र को आपदा प्रबंधन व फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। इस दौरान डा. रूपकिशोर, आरके मिश्रा, डा. नूतन और डा. कंचन सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...