(देहरादून)छात्रों ने जानी उद्योगों की कैमिस्ट्री

  • 05-Feb-25 12:00 AM

देहरादून,05 फरवरी (आरएनएस)। गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी राजपुर रोड के फार्मेसी और मैनेजमेंट छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड हिमाचल प्रदेश और कोका कोला नोएडा के प्लांट्स का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने उद्योगों की कैमिस्ट्री और मैनेजमेंट के बारे में जाना। संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अधिक से अधिक शैक्षणिक भ्रमण कर नई तकनीक व प्रैक्टिकल ज्ञान बढाऩे की बात कही। महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई एजुकेशनल पालिसी में इंडस्ट्री इंटरफ़ेस की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, डा. प्रान्शु टांगरी, आशीष डिमरी, डॉ करुणाकर झा सहित कई लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment