(देहरादून)जल संस्थान ने गनहिल जलाशय के आसपास स्वच्छता चलाया अभियान

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जल संस्थान मसूरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गनहिल जलाशय एवं उसके आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जल संस्थान ने स्वच्छता अभियान को लेकर चार टीमें बनाई व गनहिल क्षेत्र में फैले कूड़े को एकत्र किया व झांडियां आदि काट कर सफाई की। स्वच्छता अभियान में पर्यटकों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व सभासद जसोदा शर्मा, रोपवे संचालन कर्ता अमित बंगवाल अन्य जनप्रतिनिधि एवं गनहिल जलाशय के समस्त दुकानदार सफाई अभियान में सम्मिलित रहे। बतादे की जल संस्थान द्वारा विगत 17 सितंबर से मसूरी स्थित सभी जलाशय, पंप स्टेशनों तथा कार्यालय की सफाई अभियान जारी रखा हुआ है। इसी कड़ी में मगलवार को गनहिल जलाशय एवं माउंटरोज जलाशय तथा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। जल संस्थान द्वारा जलाशय, पंप स्टेशन तथा कार्यालय की सफाई हेतु चार टीमे बनाई गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment