(देहरादून)जल संस्थान में पेंशनर्स को नहीं मिली मार्च की पेंशन
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
- सिर्फ पेंशन रोके जाने का पेंशनर्स ने किया विरोध मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के वेतन का किया भुगतानदेहरादून,04 अपै्रल (आरएनएस)। जल संस्थान में मार्च महीने की पेंशन का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। दूसरी ओर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो गया है। पेंशन छोड़ कर वेतन का भुगतान किए जाने से नाराज पेंशनर्स ने शुक्रवार को जल संस्थान मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े पेंशनर्स शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचे। मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। अध्यक्ष विरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मैनेजमेंट के साथ पूर्व में हुए समझौतों में तय हुआ था कि सबसे पहले पेंशनर्स की पेंशन का भुगतान होगा। इसके बावजूद पेंशनर्स को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। मार्च महीने की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया। दूसरी ओर सभी सेवारत कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। कहा कि जल्द पेंशन भुगतान सुनिश्चित न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विरोध जताने वालों में यूसी नौडियाल, एमएस कंडारी, डीपी श्रीवास्तव, वीके सेठी, डीजे बलोनी, योगेश कुमार, संजय अरोरा, प्रेम सिंह, हृदयेश चंदेल, दिलीप सिंह नेगी, घनश्याम गुरुंग आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...