(देहरादून)जॉर्ज एवरेस्ट से बैरियर न हटा तो उक्रांद ने दी आंदोलन की चेतावनी

  • 14-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,14 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल ने मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में बैरियर लगाकर स्थानीय लोगों का रास्ता रोकने का विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि शीघ्र बैरियर नहीं हटाया गया तो पार्टी आंदोलन करेगी। उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में पार्टी की तथ्यान्वेषी टीम के सदस्य समीर मुंडेपी, मोहित डिमरी और लुशुन टोडरिया ने कहा कि वो 11 अक्टूबर को जॉर्ज एवरेस्ट में जांच के लिए गए थे। जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एस्टेट का हिस्सा है, वहां राजस ऐरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक केशव से मुलाकात और पर्यटन विभाग के साथ अनुबंध की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में एस्टेट में रह रहे लोगों से अवैध वसूली और रास्ता रोकने की शिकायत को जाना। कंपनी के अधिकारियों को चेताया कि किसी भी सूरत में स्थानीय निवासियों का रास्ता न रोका जाए। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य मसूरी में स्थानीय मूल निवासियो के साथ उपजिलाधिकारी से भी मिले। उपजिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि पार्क एस्टेट में रहने वाले निवासियों और दुकानदारों से एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। पार्टी ने चेतावनी दी कि स्थानीय लोगों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर केंद्रपाल तोपवाल, प्रमिला रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment