(देहरादून)जौनपुर महोत्सव को भव्य रूप में मनाने के लिए बैठक की आहूत
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जौनपुर महोत्सव को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रती निधियों ने एक बैठक का आयोजन कर महोत्सव की तैयारियों पर लोगों की राय शुमारी ली। विकास खंड जौनपुर में होने वाले जौनपुर महोत्सव को लेकर समिति के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमे जौनपुर महोत्सव को भव्य तौर पर मनाने को लेकर लोगों की राय शूमारी ली। बैठक में समिति के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राणा, महामंत्री सुनील सजवान ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी जौनपुर महोत्सव को नवंबर माह में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, जिसको लेकर क्षेत्रवासियो व जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उदघाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित करने के लिए समिति का एक प्रतिनिधि मंडल इसी हफ्ते भेंट करेगा, जिसके पश्चात उत्सव की सम्पूर्ण रूप रेखा तय की जायेगी। बैठक में ब्लाक प्रमुख सीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोहली, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरामनी गौड़, रतन मनी भट्ट, महावीर सजवान, सुमन नौटियाल, मुकेश रावत, दिनेश, गजेंद्र असवाल, शेर सिंह डोगरा सहित बड़ी तादात में राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...